PM Kisan Form Pending for Approval Problem at Block Level, District Level and State Level

PM Kisan Form Pending for Approval: दोस्तों, आज हम इस लेख में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की एक बड़ी या यूँ कहें कि आम समस्या के बारे में बात करने वाले है। अगर आपने पीएम किसान योजना में नया आवेदन किए है या करने की सोच रहे हैं तो अक्सर Block Level, District Level, and State Level पर मंजूरी मिलने में दिक्कत आती है। कई बार आवेदन की स्थिति में “लंबित” (Pending) लिखा दिखता है। और यह समस्या कभी जिला स्तर पर, कभी ब्लॉक स्तर पर, तो कभी राज्य स्तर पर काफी लोगों के साथ आती है, तो आज हम इसके समाधान के बारे में बात करने वाले है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को PM Kisan Form Pending के सभी विषयों पर चर्चा करने वाले है। यदि आप भी इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किए है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए अंत तक पढ़ें।

PM Kisan Form Pending for Approval: Overview

Name of Scheme PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Article Name PM Kisan Form Pending for Approval
Article Type Sarkari Yojana
Approval Level Block, District, State
Official Website pmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना फ़ॉर्म पेंडिंग प्रॉब्लम

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किए हुए है या करने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत- ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना फ़ॉर्म पेंडिंग के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी को इस समस्या का समाधान मिल पाएगा।

Also ReadPM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025- Vishwakarma Yojana Benefits, Eligibility, Trade List and Registration Process

यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन की स्तिथि में पेंडिंग क्यों आती है, और इसका समाधान क्या है? के बारे में जानकारी चाहते है तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में पीएम किसान योजना फ़ॉर्म पेंडिंग के बारे में विस्तार से बताए गए है।

PM Kisan Form Pending की समस्या क्यों आती है?

जब आपलोग पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते हैं, तो अक्सर आप अपनी खतौनी (जमीन का रिकॉर्ड) को बिना उसे लेखपाल या पटवारी से प्रमाणित करवाए सीधे पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं, इस वजह से फॉर्म पेंडिंग हो जाता है। कुछ लोगों का फॉर्म तो अप्रूव हो जाता है, लेकिन अगर आपका नहीं हुआ है और ब्लॉक लेवल पर पेंडिंग दिख रहा है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह खतौनी का अप्रूव्ड न होना है।

PM Kisan Form Pending for Approval

How to Solve PM Kisan Samman Nidhi Yojana From Pending Problem?

आप सभी लोग इस समस्या का समाधान नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सही कर सकते है।-

लेखपाल/पटवारी से वेरिफाई कराएँ

  • अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी, ओरिजिनल आधार, और खतौनी की कॉपी लेकर सबसे पहले अपने गाँव/ब्लॉक के लेखपाल या पटवारी के पास जाएँ।
  • उनसे अपनी खतौनी पर हस्ताक्षर और मोहर लगवाएँ। यह सुनिश्चित करे कि वे दस्तावेज़ को वेरिफाई करके अप्रूव कर दें।

तहसील लेवल पर अप्रूवल:

  • अब इन प्रमाणित दस्तावेज़ों को लेकर तहसील कार्यालय जाएँ।
  • वहाँ के अधिकारी को दस्तावेज़ दिखाएँ और PM Kisan पोर्टल पर अपने आवेदन को अप्रूव करने का अनुरोध करें।
  • अगर अधिकारी के पास समय होगा, तो वे तुरंत ब्लॉक लेवल पर आपके फॉर्म को अप्रूव कर देंगे।

Block Level Approval

सबसे पहले आपको अपना काम ब्लॉक लेवल पर अप्रूव कराना होगा। अप्रूवल मिलने के बाद उसे सर्टिफाई (प्रमाणित) करवा लेंगे। फिर आप अपने तहसील लेवल पर जाकर ब्लॉक में जिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी आपके काम से जुड़ी है, उनसे सीधा संपर्क करके उसको वेरिफाई कराएंगे। इसके बाद आपका काम सब-डिस्ट्रिक्ट या तहसील लेवल से ही अप्रूव हो जाएगा।

District Level Approval

जिला लेवल पर अप्रूवल पाने में कई लोगों को दिक्कत आती है। जिसके लिए आप नीचे के प्रक्रिया को फॉलो करके अपना समस्या को दूर कर सकते है-

  • सबसे पहले आप अपनी खतौनी (ज़मीन का रिकॉर्ड) प्रमाणित करवाएँ।
  • उसके बाद आप अपना आधार कार्ड लेकर जिला कार्यालय जाएँ।
  • वहाँ आप कृषि विभाग के अधिकारी से मिलें। हो सकता है वे आपसे 1-2 दिन इंतज़ार करने को कहें, लेकिन हार न मानें।
  • आप उन्हें अपनी खतौनी और आधार कार्ड की डिटेल्स दिखाएँ। अगर सब सही रहा तो आपका फ़ॉर्म अप्रूव हो जाएगा।

State Level Approval

आप सभी को बता दे की स्टेट लेवल पर अप्रूवल के लिए आमतौर पर जाने की ज़रूरत नहीं होती। यहाँ अप्रूवल अपने आप (ऑटोमैटिक) हो जाता है। बस आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। यदि आपको फिर भी कोई शंका हो तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया ही फॉलो करें।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को PM Kisan Form Pending for Approval के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी लोगों के साथ में शेयर किए है। आज हम आप सभी को प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए आवेदन पेंडिंग समस्या के बारे में बताए है। जिसमे हम ब्लॉक लेवल, जिला लेवल और राज्य लेवल पर पेंडिंग आवेदन के समस्या के समाधान के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताए है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस समस्या के बारे में जान सके। इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

PM Kisan Yojana Application Status Check Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – PM Kisan Pending for Approval at Sub-district/block Level Status

PM किसान फॉर्म पेंडिंग क्यों होता है?

अगर आपने आवेदन करते समय प्रमाणित खतौनी (लेखपाल/पटवारी द्वारा सत्यापित) नहीं अपलोड की है या ऑनलाइन सीधे गैर-प्रमाणित दस्तावेज़ डाले हैं, तो फॉर्म पेंडिंग हो जाता है।

PM किसान फॉर्म पेंडिंग क्यों होता है?

अगर आपने आवेदन करते समय प्रमाणित खतौनी (लेखपाल/पटवारी द्वारा सत्यापित) नहीं अपलोड की है या ऑनलाइन सीधे गैर-प्रमाणित दस्तावेज़ डाले हैं, तो फॉर्म पेंडिंग हो जाता है।

PM Kisan Yojana Form ब्लॉक लेवल पर पेंडिंग समस्या का समाधान कैसे करें?

ब्लॉक लेवल पर जाकर अपनी खतौनी को लेखपाल/पटवारी से सत्यापित करवाएँ। फिर तहसील लेवल के अधिकारी से संपर्क करके हैंड-टू-हैंड अप्रूवल प्राप्त करें।

पीएम किसान योजना फ़ॉर्म जिला लेवल पर अप्रूवल नहीं मिल रहा, क्या करें?

जिला कृषि विभाग के कार्यालय में जाएँ, अपनी खतौनी और आधार कार्ड (मूल व फोटोकॉपी) दिखाएँ। अधिकारी से सीधे संपर्क करें हो सकता है 1-2 दिन का इंतज़ार करना पड़े।

प्रधानमंत्री किसान योजना आवेदन फ़ॉर्म स्टेट लेवल पर अप्रूवल कैसे मिलता है?

स्टेट लेवल पर अप्रूवल ऑटोमैटिक होता है। आपको बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा, कहीं जाने की ज़रूरत नहीं।

पीएम किसान योजना फॉर्म भरते समय कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

पीएम किसान योजना फ़ॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, लेखपाल/पटवारी द्वारा प्रमाणित खतौनी और बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत होती है।

पीएम किसान योजना ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत आए तो क्या करें?

ऑनलाइन प्रक्रिया दिक्कत होने पर ऑफलाइन तरीका अपनाएँ। और सीधे ब्लॉक/तहसील कार्यालय जाकर अधिकारियों से मदद लें।

PM Kisan Yojana खतौनी सत्यापित करवाने के बाद कितने दिन में अप्रूवल मिलता है?

अगर सभी दस्तावेज़ सही हैं और अधिकारी समय पर काम करें, तो 1-2 दिन में ब्लॉक/तहसील लेवल से अप्रूवल मिल जाता है।

Leave a Comment