IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025- IDBI JAM Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025: IDBI Bank Limited द्वारा Junior Assistant Manager (JAM) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए आयोजित होने वाले भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे, उन सभी को इस परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। इस परीक्षा के तैयारी Syllabus अनुसार करके आप JAM Grade O PGDBF Examination 2025 को आसानी से पास कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है।

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025: Overview

Name of Bank IDBI Bank Limited
Name of Post Junior Assistant Manager (JAM)
Article Name IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025
Article Type Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.idbibank.in

IDBI JAM Syllabus and Exam Pattern 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी लोगों जो आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में शामिल होना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से IDBI JAM Syllabus and Exam Pattern 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके इस परीक्षा के बेहतरीन तैयारी कर सकेंगे।

यदि आप भी IDBI Assistant Manager Syllabus PDF Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में हम आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है, इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus in Hindi

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने के लिए सही सिलेबस और रणनीति के बारे में जानकारी होना अत्यंत जरूरी है। यह परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने वाले योग्य एवं इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, लेकिन इस परीक्षा के कंपटीशन को देखते हुए सही तैयारी ही सफलता की ओर लेकर जाएगा।

इस परीक्षा के सिलेबस में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य/ बैंकिंग जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। प्रत्येक सेक्शन के लिए विस्तृत टॉपिक्स, प्रश्नों का पैटर्न, और तैयारी के टिप्स को हम इस लेख में विस्तारित से हिन्दी में बताए हुए है।

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025

IDBI Junior Assistant Manager Selection Process 2025

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। इस भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इंटरव्यू में सामान्य वर्ग के लिए 50% और SC/ST/OBC/PWD उम्मीदवारों के लिए 45% न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य हैं। इस भर्ती का अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा (75% वेटेज) और इंटरव्यू (25% वेटेज) के संयुक्त अंकों, मेडिकल फिटनेस, और योग्यता मानदंडों के आधार पर होगा। इस परीक्षा के कट-ऑफ बैंक द्वारा रिक्तियों के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

  • Online Test
  • Personal Interview

IDBI Bank Junior Assistant Manager Exam Pattern 2025

यह ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) का होगा, जिसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा कुल 200 अंकों का है। परीक्षा की समयावधि 120 मिनट निर्धारित है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। इस परीक्षा के पूरा पैटर्न निम्नलिखित है-

  • Online TEST Type: Objective Type
  • Total Number of Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Exam Duration: 120 minutes
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each incorrect answer
Sections No. of Questions Maximum Marks
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation 60 60
English Language 40 40
Quantitative Aptitude 40 40
General/ Economy/ Banking Awareness 60 60
TOTAL 200 200

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2025

IDBI Bank Junior Assistant Manager Exam 2025 में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा विश्लेषण, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और सामान्य/ अर्थव्यवस्था/ बैंकिंग जागरूकता से संबधित विषय से प्रश्न आएंगे। इस परीक्षा के Subject-wise Syllabus निम्नलिखित है-

Sections Syllabus
Reasoning
  • Seating Arrangements
  • Data Sufficiency
  • Order & Ranking
  • Puzzles
  • Direction distance
  • Blood relation
  • Inequalities
  • Syllogism
  • Alphanumeric Series
  • Verbal Reasoning
English Language
  • Cloze Test
  • Paragraph Completion
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Spelling Errors
  • Coherent Paragraph
  • Sentence Improvement
  • Column Based
  • Word Usage
  • Starters
  • Connectors
  • Para/Sentence Completion
  • Inferences
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Based Error
  • Word Rearrangement
Quantitative Aptitude
  • Number series
  • Data Interpretation
  • Time and Distance
  • Quadratic Equation
  • Relations
  • Data Sufficiency
  • Mensuration
  • Ratio and Proportion
  • Average
  • Profit loss & Discount
  • Time & Work and Energy
  • Probability
  • Simplification and approximation
  • Permutation & Combination
  • Simple interest & Compound Interest
General/ Economy/ Banking Awareness
  • Banking Awareness
  • GK Updates
  • Prime Minister Schemes
  • Currencies
  • Books and Authors
  • Important Places
  • Current Affairs
  • Awards
  • Headquarters
  • Important Days

How To Download IDBI Bank JAM Syllabus 2025?

जो कोई भी लोग IDBI Junior Assistant Manager Syllabus PDF Download करना चाहते है, वह निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपने परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • IDBI Bank JAM Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download IDBI Bank JAM Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के Current Opening पेज पर आने बाद आप सबसे पहले Careers के पेज पर आएंगे।
  • उसके बाद आप वहाँ दिए गए Junior Assistant Manager Through PGDBF – 2025-26 के लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसे आप Download कर लेंगे।

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus PDF Download

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इस पीडीएफ़ को ओपन करेंगे, और स्क्रॉल करके नीचे आ जाएंगे।
  • उसके बाद आपको इस पीडीएफ़ में परीक्षा के Syllabus मिल जाएगा, जिसके जरिए आप आगामी परीक्षा के तैयारी कर सकेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आप सभी के साथ साझा किए है। आप सभी लोग हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रोसेस के जरिए इस परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर लेंगे, और परीक्षा के तैयारी में जुट जाएंगे। आप सभी को बता दे की यह परीक्षा बहुत ही कठिन होने वाले है, इसलिए सही तैयारी और मार्ग दर्पण से इस परीक्षा को पास कर सकतेहै।

यदि आप सभी को आज के यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ में शेयर करें, ताकि वह भी इस परीक्षा के तैयारी ऑफिसियल सिलेबस के साथ कर सके। इस लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2025 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – IDBI JAM Syllabus 2025

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

ऑनलाइन परीक्षा (4 सेक्शन) और पर्सनल इंटरव्यू

IDBI Junior Assistant Manager Exam में कौन-से विषय हैं?

लॉजिकल रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य/बैंकिंग जागरूकता

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में गलत उत्तरों पर कितनी नंबर काटी जाएगी?

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे। खाली प्रश्नों पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं।

IDBI Junior Assistant Manager इंटरव्यू पास करने के लिए न्यूनतम अंक क्या हैं?

सामान्य वर्ग के लिए 50%, SC/ST/OBC/PWD के लिए 45%

IDBI JAM Exam का अंतिम स्कोर (रिजल्ट) किस आधार पर जारी किया जाएगा?

ऑनलाइन टेस्ट (75% वेटेज) + इंटरव्यू (25% वेटेज)

IDBI JAM Exam इंटरव्यू हिंदी में दिया जा सकता है?

हाँ, इंटरव्यू के प्रश्न हिंदी या अंग्रेजी में दोनों में उत्तर दे सकते हैं।

IDBI JAM ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि कितनी है?

120 मिनट (सेक्शनल टाइमिंग के साथ)

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या लगेगा?

शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, फोटो आईडी, और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज़

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा की तैयारी आप सिलेबस और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के जरिए कर सकते है।

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करें?

सभी उम्मीदवार आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा सिलेबस को इसके आधिकारिक वेबसाईट या MargDarpan.com जैसे एजुकेशनल वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment