CUET UG Syllabus 2025- CUET UG Exam Pattern and Syllabus for Science, Arts and Commerce Students

CUET UG Syllabus 2025: National Testing Agency (NTA) द्वारा Common University Entrance Test (CUET UG) 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। साथ में सभी अभ्यार्थी जो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन सभी के परीक्षा के बेहतरीन तैयारी के लिए सिलेबस को भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थी को Exam Pattern and Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CUET UG Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी सीयूईटी यूजी में शामिल होने वाले है तो आपके लिए आज के यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आप इस लेख को पूरे अंत तक और ध्यान से पढ़ें।

CUET UG Syllabus 2025: Overview

Exam Conducting Body National Testing Agency (NTA)
Exam Name Common University Entrance Test (CUET UG)
Stream All Stream
Session 2025
Article Name CUET UG Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Syllabus Status Released
Syllabus Download Mode Online
Official Website cuet.nta.nic.in

CUET UG 2025 Syllabus for Science, Arts and Commerce Stream

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभयर्थी जो सीयूईटी यूजी 2025 में शामिल होना चाहते है उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Science, Arts and Commerce Syllabus के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी ऑनलाइन ही इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके अपने परीक्षा के तैयारी को अच्छे से कर पाएंगे।

यदि आप भी CUET UG Syllabus 2025 PDF Free Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम सीयूईटी यूजी सिलेबस के बारे में सभी जानकारी को विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

CUET UG Selection Process in Hindi

CUET UG चयन प्रक्रिया में छात्रों को पहले CUET (UG) परीक्षा देनी होती है, जिसमें वे अपने चुने हुए विषयों और सामान्य योग्यता टेस्ट में शामिल होंगे। परीक्षा के बाद NTA द्वारा जारी रिजल्ट और स्कोर कार्ड के आधार पर विश्वविद्यालय/कॉलेज अपनी कटऑफ सूची (मेरिट लिस्ट) जारी करते हैं। उसके बाद छात्रों को अपने पसंदीदा संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जहाँ CUET स्कोर, कक्षा 12 के अंक और संस्थान-विशिष्ट मानदंड (जैसे इंटरव्यू या काउंसलिंग) के आधार पर चयन होता है।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Result
  • Counselling
  • Merit List (College/ University)
  • Admission

CUET UG Syllabus 2025

CUET UG Exam Pattern 2025

CUET UG 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित होगा। इसमें 37 विषय (13 भारतीय भाषाएँ, 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और 1 सामान्य योग्यता परीक्षा) शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए छात्र अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। आप सभी को बता दे की प्रत्येक पेपर में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे और इन्हें 60 मिनट में हल करना होगा। सही उत्तर के लिए +5 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर -1 अंक काटे जाएँगे।

इस परीक्षा के पैटर्न निम्न है-

  • Negative Marking: 1 mark deducted for each wrong answer.
  • PwD Candidates: Extra 20 minutes per hour (compensatory time).
  • Subject Selection: Must align with the eligibility criteria of the desired university program.
Parameter Details
Mode of Exam Computer Based Test (CBT)
Medium of Exam Language chosen during application (cannot be changed later)
Total Subjects 37 (13 Indian Languages + 23 Domain Subjects + 1 General Aptitude Test)
Max Subjects Allowed Up to 5 subjects (any combination of languages/domain subjects + aptitude)
Total Questions per Paper 50 (All compulsory)
Exam Duration per Paper 60 minutes (1 hour)
Shifts Multiple shifts based on candidates and subjects
Marking Scheme +5 for correct answer, -1 for incorrect answer
Question Type Multiple Choice Questions (MCQs)
Tests Covered Languages, Domain Subjects, General Aptitude (See Appendix II for list)

CUET UG 2025 Syllabus PDF Download

यहाँ नीचे हम CUET UG 2025 Syllabus PDF Download के लिए लिंक दिए हुए है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अपने चुने हुए विषयों का सिलेबस नीचे के टेबल मे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। हम सभी विषयों जैसे विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology), कॉमर्स (Accountancy, Business Studies), और आर्ट्स (History, Political Science, Sociology) के लिए अलग-अलग PDF उपलब्ध कराये हुए हैं।

CEUT Syllabus 2025 for Science Students

नीचे Science Students के लिए विज्ञान स्ट्रीम के सभी विषयों के सिलेबस दिए गए है। आप दिए गए टेबल के लिंक से सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते है-

Subjects Syllabus
1-13 Language Syllabus CUET UG 2025 Syllabus PDF
Biology Syllabus PDF
Chemistry Syllabus PDF
Physics Syllabus PDF
Mathematics Syllabus PDF
Computer Science Syllabus PDF
Environmental Science Syllabus PDF
Agriculture Syllabus PDF
Home Science Syllabus PDF

CEUT Syllabus 2025 for Arts Students

आर्ट्स के सभी स्टूडेंट्स के लिए Arts Stream के तहत आने वाले सभी विषयों का सिलेबस निम्न है-

Subjects Syllabus
1-13 Language Syllabus CUET UG 2025 Syllabus PDF
Anthropology Syllabus PDF
Fine Arts Syllabus PDF
Geography Syllabus PDF
History Syllabus PDF
Knowledge Tradition-Practices In India Syllabus PDF
Mass Media Syllabus PDF
Performing Arts Syllabus PDF
Political Science Syllabus PDF
Psychology Syllabus PDF
Sanskrit Syllabus PDF
Sociology Syllabus PDF
Physical Education Syllabus PDF

CEUT Syllabus 2025 for Commerce Students

वैसे सभी स्टूडेंट्स जो Commerce Stream से आते है, उन सभी के लिए कॉमर्स के सभी विषय का सिलेबस निम्नलिखित है-

Subjects Syllabus
1-13 Language Syllabus CUET UG 2025 Syllabus PDF
Accountancy Syllabus PDF
Business Studies Syllabus PDF
Economics Syllabus PDF
General Aptitude Test Syllabus PDF

How To Download CUET UG Syllabus?

आप अगर CUET UG 2025 Syllabus PDF Download करना चाहते है, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • CUET UG Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले सीयूईटी यूजी के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download CUET UG Syllabus?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको मेनू के सेक्शन मे से Information का चयन करेंगे।
  • अब आपके उस इन्फॉर्मैशन के बाद आप उसमें से Syllabus का चयन कर लेंगे।

CUET UG 2025 Syllabus Pdf Download

  • अब आपके सामने एक नया सिलेबस पेज आएगा, जिसमें सभी विषयों का सिलेबस दिया गया है।
  • अब आप Download के बटन पर क्लिक करके अपने Subject अनुसार सिलेबस डाउनलोड कर लेंगे।

Cuet Ug Syllabus Pdf Download

  • सिलेबस प्राप्त करने के बाद आप इस Entrance Exam की तैयारी सिलेबस के अनुसार शुरू कर दे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CUET UG Syllabus 2025 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी अभ्यार्थी के साथ में सही-सही और विस्तार से साझा किए है। आप सभी स्टूडेंट्स ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए सीयूईटी यूजी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने के बाद परीक्षा के तैयारी सिलेबस के साथ करें, क्योंकि परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के आधार पर ही आएंगे, इसलिए आपको इस परीक्षा के सिलेबस से अवगत होना बहुत ही जरूरी है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें।  इस लेख से संबधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है। आपके हर सवालों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।

Important Link

CUET UG Syllabus 2025 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – CUET Syllabus 2025

CUET UG 2025 में अधिकतम कितने विषय चुन सकते हैं?

अधिकतम 5 विषय (भाषा, डोमेन विषय, और सामान्य योग्यता)

CUET UG 2025 परीक्षा का पैटर्न क्या है?

50 MCQs, 60 मिनट, +5/-1 अंक, कंप्यूटर-आधारित (CBT)

सीयूईटी यूजी भाषा का चयन बाद में बदल सकते हैं?

नहीं, आवेदन फॉर्म भरते समय ही चुनना होगा

सीयूईटी यूजी 2025 में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

हर गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा।

सीयूईटी यूजी सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करें?

NTA की आधिकारिक वेबसाइट या MargDarpan.com जैसे एजुकेशनल वेबसाईट से आप सीयूईटी यूजी सिलेबस को प्राप्त कर सकते है।

सीयूईटी यूजी के तहत बेस्ट कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा?

यूनिवर्सिटी की कटऑफ और मेरिट लिस्ट के आधार पर।

क्या 12वीं के विषय CUET में अलग हो सकते हैं?

हाँ, विषय चुनने की स्वतंत्रता है (यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी चेक करें)।

Leave a Comment