CSC VLE Registration 2025: यदि आप गाँव-शहर के लोगों को डिजिटल सेवाएं पहुंचाकर उनकी मदद करना चाहते हैं, और खुद एक सफल उद्यमी बनना चाहते हैं तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का हिस्सा बन सकते है। इसके लिए आप साल 2025 में सीएससी आईडी को Online Registration करके प्राप्त कर सकते है। उसके बाद आप राज्य और भारत सरकारी द्वारा लागू किए गए सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लाभ को लोगों के बीच आसानी से पहुँचाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CSC ID Online Registration 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी अपना सीएससी आईडी ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।
CSC VLE Registration 2025: Overview
CSC Full Name | Common Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर) |
VLE Full Form | Village Level Entrepreneur |
Article Name | CSC VLE Registration 2025 |
Article Type | Sarkari Yojana |
Process of Registration | Online |
Official Website | register.csc.gov.in |
सीएससी आईडी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया- CSC ID Registration 2025
आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों जो अपना खुद का कॉमन सर्विस सेंटर ओपन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से CSC ID Registration 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे सीएससी आईडी रेजिस्ट्रैशन करके, अपने गाँव और शहरों में ऑनलाइन से जुड़ी सेवाओ का लाभ दे पाएंगे।
यदि आप भी CSC ID Registration Kaise Kare? के बारे में बारे में जानना चाहते है तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम सीएससी आईडी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) क्या है?
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी व निजी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध कराना है। यह एक “वन-स्टॉप शॉप” की तरह काम करता है जहाँ लोग आधार-पैन कार्ड बनवाने, बिल भुगतान, ऑनलाइन फॉर्म भरने, रेलवे टिकट बुकिंग, शिक्षा कोर्सेस, स्वास्थ्य सलाह, कृषि सेवाएँ, और योजनाओं की जानकारी जैसी डिजिटल व बेसिक सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
यह विशेष रूप से उन सभी इलाकों के लिए उपयोगी है जहाँ इंटरनेट या तकनीकी ज्ञान की पहुँच सीमित है, क्योंकि CSC स्थानीय स्तर पर लोगों को सस्ती दरों पर या मुफ्त में ये सेवाएँ देकर उन्हें डिजिटल भारत से जोड़ने का काम करता है।
CSC VLE क्या होता है?
CSC VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) का पूरा नाम “Village Level Entrepreneur” है, जो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का संचालन करने वाले व्यक्ति को कहा जाता है। यह एक स्थानीय स्तर का उद्यमी होता है जो गाँव या कस्बे में CSC केंद्र चलाकर लोगों को डिजिटल और सरकारी सेवाएँ प्रदान करता है।
Who is Eligible for CSC Registration?
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए पंजीकरण कराने के लिए निम्न पात्रता को पूरा करना होगा-
- भारतीय नागरिकता: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उसके पास वैध पहचान प्रमाण (जैसे आधार, पैन, वोटर आईडी) होने चाहिए।
- आयु सीमा: आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता: अधिकांश CSC सेवाओं के लिए 10वीं/12वीं पास या समकक्ष योग्यता आवश्यक है। कुछ सेवाओं के लिए स्नातक या कंप्यूटर बेसिक ज्ञान भी ज़रूरी हो सकता है।
- सामाजिक समूह: SC/ST, महिलाएँ, दिव्यांग, या ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है ताकि समावेशी विकास को बढ़ावा मिले।
- तकनीकी सुविधा: आवेदक के पास कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और बुनियादी डिजिटल साक्षरता होनी चाहिए।
- स्थानीय निवासी: ग्रामीण CSC के लिए आवेदक को उसी गाँव या ब्लॉक का निवासी होना आवश्यक होता है।
विशेष नोट: सरकारी नियमों के अनुसार CSC संचालक बनने के लिए कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया में सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाता है।
Requirements for Common Service Center
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) शुरू करने के लिए निम्न आवश्यक शर्तें को पूरे करने होंगे-
- बैंक खाता (चालू खाता) होना आवश्यक है।
- CSC संचालन के लिए एक फ़िजिकल सेंटर (दुकान/ ऑफ़िस) होना चाहिए।
- कंप्यूटर/ लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, और बिजली बैकअप की सुविधा अनिवार्य है।
- CSC संचालक को डिजिटल साक्षरता और बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए।
Documents Required for New CSC Registration
आप सभी को New CSC Registration करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आप सभी नीचे बताए गए सभी डॉक्युमेंट्स की पूर्ति करके सीएससी आईडी रेजिस्ट्रैशन के लिए आवेदन कर सकते है-
- Voter List or Elector’s Photo Identity Card (EPIC)
- Valid PAN Card
- Valid Aadhar Card (Front and Back side )
- Applicant’s Photo
- Indian Passport/ Police Verification Report
- Highest Qualification Document
- TEC Certificate
- Bank BC Certificate (If Available)
Step-by-Step Process of CSC VLE Registration?
आप सभी लोग नीचे बताए गए आसानी स्टेप्स को फॉलो करके CSC ID Online Registration कर सकते है। सीएससी आईडी रेजिस्ट्रैशन लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-
- CSC VLE Registration 2025 के लिए आपको सबसे पहले आपको सीएससी के आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।
- ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप में के सेक्शन में से Apply उसके बाद New Registration का चयन करेंगे।
- अब आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें आप Get Started के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- आपके द्वारा क्लिक करते ही स्क्रीन पर CSC Registration Form आ जाएगा, अब आप इसमें Personal Details/ KIOSK Details को भर देंगे।
- उसके बाद Validate के बटन पर क्लिक करके E-Mail & PAN Details को भरेंगे, और Next कर देंगे।
- ई-मेल और पैन विवरण को भरने के बाद Bank Details को भरकर Bank Account Verification कर लेना है।
- फिर आप Documents के सेक्शन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे।
- सभी दस्तावेजों अपलोड करने के बाद आप Preview के ऑप्शन में जाकर अपने द्वारा दिए गए सभी विवरण का एक बार जांच कर लेंगे।
- सभी जानकारी सही पाएं जाने पर आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन को सफल कर लेंगे।
- आवेदन पूरा होने के बाद आप आपको Reference No. प्राप्त होगा, जिसे आप Save करके रख लेंगे।
Download CSC App & Upload your Geotagged Video
- आवेदन करने के बाद Reference No. प्राप्त होने के बाद आप अपने मोबाईल डिवाइस में नीचे दिए गए लिंक से CSC App Download कर लेंगे।
- उसके बाद आप इस ऐप को ओपन करके New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब आप इसमें अपना Application Ref. Number और Mobile Number को दर्ज करके Login कर लेंगे।
- उसके बाद आप Proceed To Capture Video पर क्लिक करके दिए गए सभी Instruction को ध्यान से पढ़ लेंगे।
- फिर आप Click Here पर क्लिक करके अपना 10 Second का एक विडिओ बना लेंगे।
- उसके बाद Proceed पर क्लिक करके रेजिस्ट्रैशन की पूरी प्रक्रिया को खत्म कर लेंगे।
How To Check CSC ID Application Status?
सीएससी आईडी के लिए आवेदन पूरा होने के बाद आप सभी अपने CSC ID Application Status Check कर सकते है। आवेदन की स्तिथि चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
- CSC ID Status Check Online करने के लिए आप जिस वेबसाईट से आवेदन किए है, उसी वेबसाईट पर चले आयेंगे।
- उसके बाद आप मेनू के सेक्शन में से Apply उसके बाद Check Status के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज Application Status Check का आएगा।
- अब आप इसमे Application Reference Number and Email Id को भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके Application Status दिख जाएगा।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CSC VLE Registration 2025 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी लोग हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना अपना CSC Registration कर सकते है। सीएससी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन (CSC पोर्टल) के माध्यम से पूरी कर सकते है, यदि कोई समस्या आती है तो आप स्थानीय प्रशासन या CSC संचालक से सीधे संपर्क करके अधिक जानकारी से सकते है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर करें ताकि वह भी अपना सीएससी आईडी प्राप्त करके अपने गाँव और शहरों में ऑनलाइन सेवाओं को प्रदान कर सके। इस आर्टिकल से संबधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Important Link
CSC VLE Registration 2025 Link | Click Here |
CSC ID Application Status Check Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |
FAQ’s – CSC ID Online Registration 2025
CSC का पूरा नाम क्या है?
कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre), जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएँ प्रदान करता है।
CSC VLE कौन होता है?
CSC संचालक को VLE (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) कहते हैं, जो स्थानीय स्तर पर डिजिटल सेवाएँ देता है।
CSC VLE बनने के लिए योग्यता क्या है?
10वीं/12वीं पास, कंप्यूटर बेसिक ज्ञान, भारतीय नागरिकता, और न्यूनतम आयु 18 वर्ष।
CSC पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
TEC सर्टिफिकेट, आधार, पैन, वोटर आईडी, निवास प्रमाण, शैक्षणिक दस्तावेज़, और बैंक खाता विवरण की जरूरत होती है।
CSC शुरू करने में कितना खर्च आता है?
लगभग ₹1,000 से ₹6,000 पंजीकरण शुल्क + कंप्यूटर, इंटरनेट, और सेंटर का खर्च।
CSC से कौन-सी सेवाएँ मिलती हैं?
आधार-पैन बनवाना, बिल भुगतान, ऑनलाइन फॉर्म, टिकट बुकिंग, स्वास्थ्य सलाह, और कृषि सेवाएँ।
क्या VLE को प्रशिक्षण दिया जाता है?
हाँ, सरकार CSC संचालकों को डिजिटल साक्षरता और तकनीकी प्रशिक्षण देती है।
क्या महिलाएँ CSC संचालक बन सकती हैं?
हाँ, महिलाओं, SC/ST, और दिव्यांग उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
CSC से कमाई कैसे होती है?
CSC के द्वारा सरकारी सेवाओं पर कमीशन, बिल भुगतान, और प्राइवेट सेवाओं से शुल्क लेकर कमाई कर सकते है।