Bihar Home Guard Syllabus 2025- Bihar Police Home Guard Selection Process, Exam Pattern and Syllabus PDF

Bihar Home Guard Syllabus 2025: Bihar Home Department द्वारा Bihar Police Homeguard में कुल 15000 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। ऐसे में आप सभी को इस परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Home Guard Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस बिहार पुलिस होम गार्ड परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आप सभी के लिए आज के यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है। इलसिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Bihar Home Guard Syllabus 2025: Overview

Department Bihar Home Department
Post Name Homeguard
Total Post 15000
Article Name Bihar Home Guard Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website ekamaan.bihar.gov.in

Bihar Police Home Guard Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवारों जो बिहार गृह विभाग द्वारा आयोजित होमगार्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar Police Home Guard Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस परीक्षा के सिलेबस को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

Also ReadBihar Police SI Prohibition Syllabus 2025- बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर निषेध परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जाने

यदि आप भी Bihar Home Guard Syllabus PDF Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम बिहार पुलिस होम गार्ड परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तार से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Bihar Home Guard Syllabus in Hindi- बिहार होम गार्ड का नया सिलेबस

यदि आप भी होम गार्ड के रूप में समाज सेवा और राज्य की सुरक्षा में योगदान देने का सपना देख रहे है, तो बिहार होम गार्ड भर्ती परीक्षा आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है। इस भर्ती के जरिए आप अपने सपने को साकार कर सकते है।

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के माध्यम से करना चाहिए, क्योंकि परीक्षा में प्रश्न सिलेबस के आधार पर ही पूछा जाता है। आप सभी अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के सिलेबस, पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को हम इस लेख में विस्तार से हिन्दी भाषा में बताए हुए है।

Bihar Home Guard Syllabus 2025

Bihar Home Guard 2025 Selection Process

बिहार होम गार्ड 2025 के चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मापदंड परीक्षण, और दस्तावेज़ सत्यापन चरण शामिल हैं।

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Document Verification

Bihar Home Guard Exam Pattern 2025

बिहार होम गार्ड परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (100 अंक) शामिल हैं। इसमे हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और समसामयिकी से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में से किन्हीं दो विषयों का चयन करना होगा, जिनमें प्रत्येक से 25-25 प्रश्न (कुल 50 अंक) रहेंगे।

  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Exam Duration: 2 hours
  • Negative Marks: No Negative Marking
Subjects No. of Questions Maximum Marks
Hindi 50 50
English
General Knowledge
Current Affairs
Maths, Physics, Chemistry, Zoology, History, Geography, Political Science & Economy (Choose any two subjects) 25+25 50
TOTAL Marks 100 100

Bihar Home Guard Exam Syllabus 2025

बिहार होमगार्ड लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए Subject-wise सिलेबस निम्न है-

Subjects Syllabus
Hindi
  • पर्यायवाची शब्द
  • तत्सम और तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • विलोम शब्द
  • समास
  • वाक्य संशोधन (लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि संबंधी)
  • संधि
  • अलंकार
  • रस
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें और मुहावरे
English
  • Synonyms and Antonyms
  • Spelling
  • Interjections
  • Tense (Kinds of tense and their usages)
  • Prepositions
  • Parts of Speech
  • Common Errors
  • Pronouns
  • Reading Comprehension
  • Subject-Verb Agreement
  • Adjectives
  • Adverbs
  • Idioms & Phrases
  • Gender (Masculine and Feminine)
  • Singular & Plural.
Current Affairs
  • National News
  • International News
  • Science and Technology
  • Sports
  • Awards and Honours
  • Environment and Health
Mathematics
  • Mensuration
  • Number System
  • Discount
  • Algebra
  • Ratio and Proportion
  • Geometry
  • Negative Numbers and Integers
  • Understanding Elementary Shapes
  • Symmetry
  • Constructions
  • Compound Interest
  • Quadrilateral
  • Cube Root
  • Profit & Loss
  • Whole Numbers
  • Fractions Exponents
  • Introduction to Algebra
  • Data handling
  • Basic geometrical ideas (2-D)
  • Statistics.
Physics
  • Physical World & Measurement
  • Laws of Motion
  • Gravitation
  • Properties of Bulk Matter
  • Kinematics
  • Heat & Thermodynamics
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Oscillations & Waves
  • Current Electricity
  • Electrostatics
  • Work, Energy & Power
  • Atoms & Nuclei
  • The behavior of Perfect Gas & Kinetic Theory of Gases
  • Electromagnetic Waves 16
  • Optics
  • Dual Nature of Matter and Radiation
  • Communication Systems
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • The motion of the System of Particles & Rigid Body
Chemistry
  • Physical Chemistry
  • Organic Chemistry
  • Inorganic Chemistry
  • Environmental Chemistry
Zoology
  • Life Processes
  • Control and Coordination
  • Reproduction
  • Heredity and Evolution
  • Environmental Management
History
  • Political Developments
  • The First Empire
  • Creation of an Empire
  • Rural Life and Society
  • Sultans of Delhi
  • The Nationalist Movement
  • Colonialism and Tribal Society
  • India After Independence
  • The Revolt of 1857-58
  • Architecture
  • Contacts with Distant Lands
  • Culture and Science
  • Regional Cultures
  • Challenging the Caste System
  • New Kings and Kingdoms
  • The Establishment of Company Power
  • Social Change
  • Women and reform
Geography
  • Water
  • Agriculture
  • Planet: Earth in the Solar System
  • Geography as a social study and science
  • Resources: Types- Natural and Human, Air, Globe
  • The environment in its totality: Natural and Human environment
  • Human Environment: Settlement, Transport and communication
Political Science
  • Government
  • State Government
  • The Constitution
  • The Judiciary
  • Diversity
  • Local Government
  • Democracy
  • Making a Living
  • Understanding Media
  • Parliamentary Government
  • Unpacking Gender
  • Social Justice and the Marginalised also
Economics
  • Economic Development of Bihar & India
  • Introductory microeconomics
  • Micro and Macro Economics
  • Indian Economy
  • Economic Development and Planning
  • Current Economic Affairs

How To Download Bihar Home Guard Syllabus?

आप सभी लोग Bihar Home Guard Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-

  • Bihar Police Home Guard Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download Bihar Home Guard Syllabus?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको Bihar Home Guards के सेक्शन में जाएंगे।
  • उसके बाद आप Notification के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा।
  • अब आप इसमें से Bihar Police Home Guard 2025 – Notification पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को Download कर लेंगे।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके नीचे स्क्रॉल करेंगे।
  • नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको इस परीक्षा के ऑफिसियल सिलेबस मिल जाएगा।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Home Guard Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी पाठकों के साथ में साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस प्राप्त करने के बाद परीक्षा के तैयारी में लग जाएंगे। बिहार होम गार्ड से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में साझा करें, ताकि वह भी होम गार्ड परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके परीक्षा के तैयारी बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे। इस लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Bihar Home Guard Syllabus 2025 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – Bihar Home Guard Syllabus

बिहार होम गार्ड 2025 के चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण शामिल हैं?

लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT), और दस्तावेज़ सत्यापन।

बिहार होम गार्ड 2025 लिखित परीक्षा में कुल कितने प्रश्न और अंक होते हैं?

100 प्रश्न (100 अंक), जिन्हें पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।

Bihar Home Guard Exam में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, और दो वैकल्पिक विषय (गणित, भौतिकी, रसायन, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान में से)।

क्या Bihar Home Guard Wrtitten Exam में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

बिहार होम गार्ड 2025 सिलेबस की PDF कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट ekamaan.bihar.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन सेक्शन से डाउनलोड करें।

बिहार होम गार्ड 2025 परीक्षा के लिए हिंदी विषय में किन टॉपिक्स पर ध्यान दें?

पर्यायवाची, विलोम, संधि, मुहावरे, वाक्य संशोधन, और अलंकार जैसे टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं।

बिहार होम गार्ड 2025 परीक्षा में वैकल्पिक विषयों में कितने प्रश्न आते हैं?

प्रत्येक वैकल्पिक 02 विषय से 25-25 प्रश्न (कुल 50 अंक)।

बिहार होम गार्ड 2025 लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

बिहार होम गार्ड 2025 लिखित परीक्षा की तैयारी आप सभी इसके सिलेबस अनुसार कर सकते है।

Leave a Comment