Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025- BCECEB ITICAT Syllabus PDF in Hindi

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा ITI कोर्स में Admission के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जो Entrance Exam (ITICAT) के लिए आवेदन करेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे वह सभी इस परीक्षा के तैयारी परीक्षा पैटर्न को समझकर इसके सिलेबस के अनुसार कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025: Overview

Name of Examination Board Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Exam Name Bihar Industrial Training Institute Competitive Admission Test 2025
Session 2025
Article Name Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website bceceboard.bihar.gov.in

Bihar ITI Syllabus 2025- आईटीआई का सिलेबस जाने

आज के इस आर्टिकल मे हम उन सभी अभ्यार्थी जो बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत- ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar ITI Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी इसके ऑफिसियल सिलेबस के अनुसार कर पाएंगे।

Also ReadCUET UG Syllabus 2025- CUET UG Exam Pattern and Syllabus for Science, Arts and Commerce Students

यदि आप भी Bihar ITI Entrance Exam Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में आईटीआई प्रवेश परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इलसिए आप इसे पूरे अंत तक अवश्य पढ़ें।

ITI Entrance Exam Syllabus in Hindi

यदि आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में प्रवेश पाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सिलेबस की पूरी जानकारी और नियमित अभ्यास से आप इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बना पाएंगे, और आप इस परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए हम इस लेख में आईटीआई परीक्षा सिलेबस के बारे में हिन्दी में बताए हुए है।

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025

Bihar ITI Exam Pattern 2025

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) के होंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट तथा कुल अंक 300 होंगे। सभी छात्रों को OMR उत्तर पुस्तिका पर निर्देशों का पालन करते हुए सही विकल्प चिह्नित करना है।

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के पैटर्न निम्न है-

  • Examination Language: English and Hindi
  • Questions Type: Objective Type (multiple-choice)
  • Exam Duration: 2 hours 15 minutes
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 300
Subjects No. of Questions  Maximum Marks
Mathematics 50 100
General Knowledge 50 100
General Science 50 100
TOTAL 150 300

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025

Bihar ITI Entrance Exam में विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। आप सभी को बता दे की परीक्षा का स्तर माध्यमिक शिक्षा (10वीं कक्षा) के समकक्ष रखा गया है। इस प्रवेश परीक्षा के Subject-Wise Syllabus निम्न है-

Subjects Syllabus
Mathematics
  • Sets and Functions
  • Algebra
  • Vectors
  • Relations and Functions
  • 3-D Geometry
  • Linear Programming
  • Co-ordinate Geometry
  • Calculus
  • Probability, etc.
General Knowledge
  • Current Affairs
  • Sports
  • Indian History
  • Famous Personalities
  • Indian Geography, etc.

General Science Syllabus

Physics Chemistry Biology
  • Physical world and measurement
  • Laws of Motion
  • Work
  • Energy and Power
  • Heat and Thermodynamics
  • Oscillations and Waves
  • Gravitation
  • Magnetic effects of current & Magnetism etc.
  • Some basic concepts of Chemistry
  • Classification of Elements and Periodicity in Properties
  • States of Matter: Gases and Liquids, Thermodynamics, Chemical Bonding and Molecular Structure etc.
  • Structural Organization and Animals and Plants
  • Diversity in Living World
  • Cell: Structure and Function, Plant Physiology, Human Physiology, Genetics and Evolution etc.

NOTE: आप सभी छात्र-छात्रा बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के बेहतरीन तैयारी के लिए कक्षा 10वीं के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, और गणित विषय का विस्तृत अध्ययन कर सकते है। क्योंकि इस प्रवेश परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा को ही रखा गया है।

How To Download Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025?

आप सभी छात्र-छात्रा नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस आईटी प्रवेश परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करने सकते है। ITI Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Bihar ITI Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Examinations के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद आप यहाँ से ITICAT के विकल्प पर क्लिक कर देंगे। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा।
  • अब आप इसमें से BCECEB (ITICAT)- 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपको इस प्रवेश परीक्षा के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आएगा।

Bihar Iti Entrance Exam Syllabus Pdf Download

  • अब आप इसको Download करके, ओपन करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे।
  • उसके बाद आपको इसमें इस आईटीआई का सिलेबस मिल जाएगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही-सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी अभ्यार्थी हमारे द्वारा बताए गए आसान प्रोसेस को फॉलो करके आईटीआई सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक को हम नीचे दिए हुए है। आईटीआई प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आप कक्षा 10वीं के विषयों का अध्ययन कर सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस परीक्षा के तैयारी आईटीआई के सिलेबस अनुसार कर सके। इस लेख से संबधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Bihar ITI Entrance Exam Syllabus 2025 PDF Download Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – BCECEB ITICAT 2025

आईटीआई का सिलेबस क्या है?

आईटीआई प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में विज्ञान, गणित, और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल है।

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा कौन आयोजित करता है?

बिहार कॉम्बाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) इस परीक्षा को आयोजित करता है।

आईटीआई परीक्षा में कुल कितने प्रश्न और अंक होते हैं?

150 प्रश्न (प्रत्येक विषय से 50), कुल 300 अंक।

आईटीआई परीक्षा का सिलेबस किस कक्षा के स्तर का है?

कक्षा 10वीं के स्तर का, विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति पर आधारित।

ITI Entrance Exam की अवधि कितनी है?

2 घंटे 15 मिनट।

BCECEB ITICAT 2025 में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

आधिकारिक सूचना के अनुसार, BCECEB ITICAT 2025 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

बिहार आईटीआई सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

BCECEB की ऑफिशियल वेबसाइट (bceceboard.bihar.gov.in) पर जाकर आईटीआई परीक्षा के सिलेबस प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment