CUET UG Agriculture Syllabus 2025- CUET Agriculture Exam Pattern and Syllabus PDF (All Subjects)

CUET UG Agriculture Syllabus 2025: Common University Entrance Test (CUET UG) भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। वैसे सभी छात्र और छात्राओं जो साल 2025 में एग्रीकल्चर (कृषि विज्ञान) विषय को चुनते है तो उनको ऐग्रिकल्चर विषय के परीक्षा में शामिल होना होगा। ऐसे में उन सभी छात्रों के लिए यह जानकारी होना आवश्यक है कि इस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस क्या होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CUET UG Agriculture Syllabus 2025 के विस्तृत जानकारी, परीक्षा पैटर्न, और तैयारी के टिप्स को आप सभी को बताने है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

CUET UG Agriculture Syllabus 2025

Exam Conducting Body National Testing Agency (NTA)
Exam Name Common University Entrance Test (CUET UG)
Stream Agriculture
Session 2025
Article Name CUET UG Agriculture Syllabus 2025
Article Type Syllabus
Syllabus Status Released
Syllabus Based on NCERT Class 12 Agriculture syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website cuet.nta.nic.in

CUET Agriculture Syllabus and Exam Pattern 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी अभ्यार्थी जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 में शामिल होने वाले है, उन सभी को इस लेख में बहुत-ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से CUET Agriculture Syllabus and Exam Pattern के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ही इस ऐग्रिकल्चर विषय के सिलेबस को प्राप्त कर सकेंगे।

Also ReadCUET UG Syllabus 2025- CUET UG Exam Pattern and Syllabus for Science, Arts and Commerce Students

यदि आप भी CUET UG Agriculture Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रन्स टेस्ट ऐग्रिकल्चर सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

CUET UG Agriculture Syllabus in Hindi

यदि आप कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और CUET UG 2025 के माध्यम से टॉप यूनिवर्सिटीज में अपना दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको इस प्रवेश परीक्षा के सही सिलेबस की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। CUET Agriculture Exam का सिलेबस NCERT कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित है। हम आपको CUET ऐग्रिकल्चर विषयवार सिलेबस के बारे में जानकारी, तैयारी के टिप्स, और महत्वपूर्ण टॉपिक्स का सरल हिंदी भाषा में बताएंगे।

CUET UG Agriculture Syllabus 2025

CUET Agriculture Exam Pattern 2025

यहाँ हम नीचे CUET Agriculture Exam Pattern 2025 के बारे में विस्तारित से बताए हुए है। परीक्षा पैटर्न से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

Parameter Details
Exam Mode Computer-Based Test (CBT)
Total Questions 50 MCQs (Per Domain Subject)
Exam Duration 60 minutes (1 Hour)
Marking Scheme +5 for each correct answer, -1 for each incorrect answer
Exam Language English/Hindi (as chosen during Application)
Total Domain Subjects in Agriculture Stream 05 (Agriculture, Chemistry, Biology, Physics, Mathematics)

CUET UG Syllabus for Agriculture Stream (All Subject)

नीचे हम CUET UG 2025 Agriculture Syllabus के बारे में विषय-वार बताए हुए है। सिलेबस के अधिक जानकारी या ऑफिसियल सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे के टेबल मे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Subjects Syllabus
Agriculture
  • Agrometeorology
  • Genetics & Plant Breeding
  • Biochemistry
  • Microbiology
  • Seed Science
  • Scope and importance
  • Care and management
  • Artificial Insemination
  • Livestock Products
  • Fisheries
  • Soil, Soil fertility, Fertilizers, and Manures
  • Irrigation and Drainage
  • Weed Control
  • Crops
  • Modern agriculture
  • Horticulture
Chemistry
  • Solutions
  • Electrochemistry
  • Chemical Kinetics
  • d and f Block Elements
  • Coordination Compounds
  • Haloalkanes and Haloarenes
  • Alcohols, Phenols and Ethers
  • Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
  • Amines
  • Biomolecules
Biology
  • Reproduction
  • Genetics and Evolution
  • Biology and Human Welfare
  • Biotechnology and its Applications
  • Ecology and Environment
Physics
  • Electrostatics
  • Current Electricity
  • Magnetic Effects of Current and Magnetism
  • Electromagnetic Induction and Alternating Currents
  • Electromagnetic Waves
  • Optics
  • Dual Nature of Matter and Radiation
  • Atoms and Nuclei
  • Electronic Devices
Mathematics
  • Relations and Functions
  • Algebra
  • Calculus
  • Vectors and Three-dimensional geometry
  • Linear Programming
  • Probability
  • Applied Mathematics

How To Download CUET UG Agriculture Syllabus?

आप सभी स्टूडेंट्स हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस CUET UG Agriculture Syllabus PDF को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने के ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • CUET Agriculture Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना है।

How To Download CUET UG Agriculture Syllabus?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमेपेज पर आने के बाद आप मेनू के सेक्शन में Information के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आप उसी मे दिए गए Syllabus के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

CUET Agriculture Syllabus PDF Download

  • अब आपके सामने CUET UG Syllabus 2025 का एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में सीयूईटी यूजी के तहत आने वाले सभी विषयों का सिलेबस दिए गए है।

CUET UG Agriculture Syllabus 2025 PDF

  • अब आप इसमें से Agriculture के सभी विषयों का Official Syllabus Download कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CUET UG Agriculture Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी स्टूडेंट्स के साथ में सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। आप सभी छात्र-छात्रा हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके Agriculture Syllabus को डाउनलोड कर लेंगे। और आप सभी इस परीक्षा के तैयारी सिलेबस के अनुसार शुरू कर दे, क्योंकि परीक्षा में सवाल सिलेबस अनुसार ही पूछे जाते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर करें। ताकि वह भी कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रन्स टेस्ट के तैयारी सिलेबस के साथ कर सके। इस लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

CUET UG Agriculture Syllabus 2025 PDF Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – CUET UG 2025 Agriculture Syllabus

CUET Agriculture Exam का सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करें?

ऐग्रिकल्चर सिलेबस को NTA की आधिकारिक वेबसाइट या MargDarpan.com जैसे शैक्षणिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

CUET कृषि परीक्षा 2025 किस मोड में आयोजित किया जाएगा?

कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)।

CUET Agriculture Stream में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

Agriculture, Chemistry, Biology, Physics, Mathematics (5 डोमेन विषय)।

सीईयूटी ऐग्रिकल्चर परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

प्रत्येक विषय में 50 MCQs (सभी अनिवार्य)।

सीईयूटी ऐग्रिकल्चर परीक्षा नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

हर गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा।

CUET Agriculture की तैयारी के लिए कौन-सी किताबें पढ़ें?

NCERT कक्षा 12 की एग्रीकल्चर, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, और फिजिक्स की किताबें।

सीईयूटी ऐग्रिकल्चर एग्जाम का समय कितना होता है?

प्रत्येक पेपर के लिए 60 मिनट (1 घंटा)।

CUET Agriculture में सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन-से हैं?

एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स, सॉइल साइंस, हॉर्टिकल्चर, और एनिमल हसबैंड्री।

सीईयूटी यूजी 2025 में भाषा का चयन बाद में बदल सकते हैं?

नहीं, भाषा आवेदन फॉर्म भरते समय ही चुननी होगी।

Leave a Comment