CISF Constable Tradesman Syllabus 2025- CISF Tradesman Selection Process, Exam Pattern and Syllabus PDF

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025: Central Industrial Security Force (CISF) द्वारा Constable Tradesman के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाला गया है। इस Skill Trade Recruitment के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उन सभी को इसके लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को Exam Pattern और Syllabus के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। इससे आप सभी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न से अवगत हो पाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025: Overview

Organization Name Central Industrial Security Force (CISF)
Name of the Post Constable Tradesman
Article Name CISF Constable Tradesman Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website cisf.gov.in

CISF Tradesman Syllabus 2025- सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस जारी

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2025 के तैयारी करना चाहते है, उन सभी को बहुत ही हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को CISF Tradesman Syllabus 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आप सभी को बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करके इसके तैयारी बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे।

Also ReadBihar Police SI Prohibition Syllabus 2025- बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर निषेध परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जाने

यदि आप भी CISF Tradesman Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम सीआईएसएफ ट्रेड्समैन सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है, इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

CISF Constable Tradesman Syllabus in Hindi

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सिलेबस के जरिए आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों की जानकारी होगा, जिससे आप अपनी तैयारी को सही दिशा में ले जा सकते हैं।

इस लेख में, हम आपको सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के विस्तृत सिलेबस के बारे में जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें और परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025

CISF Constable Tradesman Selection Process 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन चयन प्रक्रिया 2025 में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन/ ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं, जो की निम्न है-

  • Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST), Documentation/Trade Test
  • Written Exam
  • Medical Exam

CISF Tradesman Exam Pattern 2025

सीआईएसएफ ट्रेड्समैन परीक्षा पैटर्न 2025 में एक लिखित परीक्षा शामिल है, जो 100 अंकों की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य जागरूकता/ सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता और हिंदी/ अंग्रेजी भाषा में जैसे विषय शामिल होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

CISF Tradesman Exam Pattern निम्न है-

  • Exam Mode: Written Examination under OMR/ Computer Based Test
    (CBT) Mode
  • Questions Type: Objective- type questions
  • Exam Language: Bilingual (English/ Hindi).
  • No. of Questions: 100 Questions
  • No. of Marks: 100 marks.
  • Duration of Exam: 2 hours
  • Negative Marking: No negative marking.
Subjects Number of Questions Maximum Marks
General Awareness/ General Knowledge 20 20
Knowledge of Elementary Mathematics 20 20
Analytical Aptitude 20 20
Ability to observe and distinguish patterns 20 20
General Hindi and English 20 20
TOTAL 100 100

CISF Constable Tradesman Exam Syllabus 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस में विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है, जिसका Subject-wise Exam Syllabus निम्न है-

Subjects Syllabus
General Awareness/ General Knowledge
  • History
  • Current Affairs
  • Geography
  • Polity
  • Economy
  • Sports
  • Awards and Prizes
  • Important Days
  • Books and Authors
  • Capitals & Currencies
  • Inventions & Discoveries, etc
Knowledge of Elementary Mathematics
  • Number System
  • Averages
  • Profit and Loss
  • Percentage
  • Simplification
  • HCF and LCM
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Ratio and Proportion
  • Simple and Compound Interest
  • Time and Distance.
Analytical Aptitude
  • Analogies
  • Coding-Decoding
  • Number Series
  • Pattern
  • Non- Verbal Series
  • Directions
  • Similarities and Differences
  • Verbal Reasoning
  • Syllogism
  • Alphabet Series
Ability to observe and distinguish patterns
  • Similarities & Differences
  • Problem- Solving
  • Decision Making
  • Space Visualization
  • Relationship Concepts
  • Visual Memory
  • Non -Verbal Series
  • Analysis Judgment
  • Arithmetical Number Series
  • Discriminating Observation
General Hindi
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • संधि अर्थ
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • क्रिया एवं विशेषण
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • शब्द- शुद्धि
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम तदद्भव
  • काल के प्रकार (भेद)
  • प्रकार एवं संधि-विच्छेद
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियों)
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि)।
General English
  • Basics of English Language
  • English Vocabulary
  • Spelling Correction
  • Verb and Adverbs
  • Vocabulary
  • One Word Substitution
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the blanks
  • Antonyms and Synonyms
  • Sentence Improvement
  • Comprehension/ Passage

How To Download CISF Constable Tradesman Syllabus?

आप यदि CISF Constable Tradesman Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • CISF Tradesman Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है।

How To Download CISF Constable Tradesman Syllabus?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Notice Board के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद आप वहाँ से Notification of Constable/Tradesman in CISF – 2024 के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर इस भर्ती के नोटिफिकेशन का पीडीएफ़ फाइल आ जाएगा।

CISF Tradesman Syllabus 2025 PDF Download

  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेंगे।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे तो इसमे आपको परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस मिलेगा।

Conclusion

आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के ऑफिसियल सिलेबस को हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए Syllabus Download कर सकते है। सिलेबस प्राप्त करने के बाद आप सभी इस भर्ती परीक्षा के तैयारी में जुट जाएं, क्योंकी सीआईएसएफ द्वारा जल्द ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें। और इस लेख से संबधित कोई भी प्रश्न आपके पास हो तो, आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपके हर सवालों का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।

Important Link

CISF Constable Tradesman Syllabus 2025 PDF Download Link Click Here
Official Website Click Here
Homepage Click Here

FAQ’s – CISF Tradesman Constable Syllabus 2025

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2025 का सिलेबस क्या है?

सिलेबस में सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता, हिंदी/अंग्रेजी और पैटर्न अवलोकन शामिल हैं।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा पैटर्न क्या है?

100 प्रश्न, 100 अंक, 2 घंटे की अवधि, OMR/CBT मोड, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं।

परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

सामान्य ज्ञान, गणित, विश्लेषणात्मक योग्यता, हिंदी/अंग्रेजी और पैटर्न अवलोकन।

CISF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा के क्वालिफाइंग मार्क्स क्या हैं?

UR/EWS/Ex-Servicemen श्रेणी के उम्मीदवारों को 35%, और SC/ST/OBC उम्मीदवारों को 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

CISF Tradesman चयन प्रक्रिया क्या है?

PET/PST, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करें?

कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस को CISF की आधिकारिक वेबसाइट (cisf.gov.in) या MargDarpan.com जैसे एजुकेशनल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा की भाषा क्या है?

प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सिलेबस के अनुसार सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग पर ध्यान दें।

Leave a Comment